डेली संवाद, पुंछ। Terrorists Attack in Kashmir: Terrorists Attack Their Vehicles In Jammu And Kashmir’s Poonch District – जम्मू-कश्मीर के पुंछ से बड़ी खबर है। खबर है कि पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) आतंकी हमला हुआ जिसमें एयरफोर्स के 5 जवान घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया है। पुंछ के शाहसितार इलाके में सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर आतंकियों ने भारी फायरिंग की। एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
सेना के सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग है।