डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। उधर, कोरोना वायरस को हरा कर ठीक होने वालों की संख्या बेहतर हो रही है। जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब में आज अलग-अलग अस्पतालों से 5315 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में 883 और पटियाला में 849 लोगों ने कोरोना को हराया है। जालंधर में 403 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि इस दौरान आज पूरे पंजाब में 7000 से ज्यादा नए मरीज भी सामने आए हैं।
Number of New patients discharged – 5315
Ludhiana-883, Jalandhar-403, SAS Nagar-932, Patiala-849, Amritsar-357, Hoshiarpur-281, Bathinda-317, Gurdaspur-329, Kapurthala-166, SBS Nagar-28, Pathankot-135, Sangrur-71, Ferozpur-6, Ropar-60, Faridkot-66, Fazilka-128, Muktsar-57, FG Sahib-24, Tarn Taran-118, Mansa-71, Barnala-34
Number of New deaths reported- 76
Amritsar-9, Barnala-2, Bathinda-4, Faridkot-2, Fazilka-4, Ferozpur-1, Gurdaspur-5, Hoshiarpur- 6, Kapurthala-2, Jalandhar-3, Ludhiana-9, Mansa-2, Mohali-5, Pathankot-2, Patiala-14, Ropar-3, Sangrur-1, Tarn Taran-2
पढ़ें पूरी रिपोर्ट