डेली संवाद, नई दिल्ली। The Conjuring Last Rites: हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग फैंस की काफी फेवरेट मानी जाती है। वेरा फार्मिगा (Vera Farmiga) और पैट्रिक विल्सन (Patrick Wilson) जैसे हॉलीवुड सुपरस्टार (Hollywood Superstar) से सजी इस सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी ने बीते समय में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लंबे वक्त से द कॉन्ज्यूरिंग-4 को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिरकार द कॉन्ज्यूरिंग का फाइनल पार्ट कब आएगा। इस बीच मेकर्स की तरफ से द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं कि ये मूवी बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी।
जानिए कब रिलीज होगी द कॉन्ज्यूरिंग-4
हॉलीवुड के मशहूर प्रोडेक्शन हाउस न्यू लाइन सिनेमा के अंतर्गत द कॉन्ज्यूरिंग पार्ट 4 का निर्माण किया जा रहा है। इस मूवी को फैंस बड़ी बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच न्यू लाइन सिनेमा की तरफ से द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा
अगले साल यानी 5 सितंबर 2025 को द कॉन्ज्यूरिंग 4 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की जोड़ी द कॉन्ज्यूरिंग के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुकी है।
सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले पार्ट्स की तुलना में द कॉन्ज्यूरिंग 4 काफी अधिक डारवनी हो सकती है और हॉरर की एक नई परिभाषा पेश करेगी।
द कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी के इतने पार्ट हो चुके हैं रिलीज
इससे पहले द कॉन्ज्यूरिंग हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी (The Conjuring Franchise) के तीन पार्ट्स को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खास बात ये रही है कि इस फ्रेंचाइजी के पिछले तीनों भाग सफल साबित हुए हैं।
मालूम हो कि द कॉन्ज्यूरिंग की शुरुआत 2013 में हुई, इसके बाद 2016 में इस मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और फिर 2021 में द कॉन्ज्यूरिंग 3 ने दर्शकों में दशहत फैलाई।