तरनतारन। तरनतारन से बड़ी खबर है। यहां एक महिला ने अपने प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति की हत्या कर दी। महिला के एक डेरे के बाबा से संबंध थे और जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला ने उसकी हत्या कर दी और खुद बाबा के साथ फरार हो गई। दंपती के दो बच्चे भी हैं। मामला थाना खेमकरण के सीमावर्ती गांव भूरा क्रीमपुरा का है। हरप्रीत कौर उर्फ गोपी ने प्रेम संबंध अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अमरीक सिंह का बेटा हरजीत हीरा मजदूरी करके परिवार चलाता था। वह दो बच्चों का पिता था। हरजीत की पत्नी हरप्रीत के घर के पास स्थित डेरे के बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू के साथ अवैध संबंध बन गए। वह डेरे में सेवा करने जाती तो कई-कई घंटे नहीं लौटती। इस बाबत हरजीत हीरा ने कई बार अपने ससुराल वालों को भी जानकारी दी लेकिन उसकी पत्नी गोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
हरजीत के मुंह से खून बह रहा था
शनिवार की रात को गोपी देर रात डेरे से लौटी तो हरजीत ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में विवाद हुआ। रविवार सुबह हरजीत मृत हालत में पाया गया। हीरा के चाचा जस्सा सिंह ने बताया कि हरप्रीत कौर गोपी और बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू ने इस हत्याकांड को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया है।
सुबह थाना खेमकरण के प्रभारी एसआई नरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हरजीत के मुंह से खून बह रहा था। इससे सीधा मामला हत्या से जुड़ता दिखाई दिया। एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि हरजीत के चाचा जस्सा सिंह के बयानों पर हरप्रीत और उसके प्रेमी बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी इसकी जांच की जा रही है, लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। रविवार को सिविल अस्पताल पट्टी से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया।
भाजपा नेता की बहू ने रोते-रोते काट ली अपने हाथ की नस, देखें VIDEO
https://youtu.be/sKFUbGBWlrk