डेली संवाद, चंडीगढ़
चुनावी रणनीतिकार और बिहार के निवासी प्रशांत किशोर को लेकर पंजाब कांग्रेस में सियासी महाभारत शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रशांत किशोर उर्फ पीके को प्रधान सलाहकार बनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कैप्टन मंत्रीमंडल के वरिष्ठ मंत्री तंज कसते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को बजट पेश करने से पहले जब कुछ विधायकों ने कहा कि कांग्रेस सरकार और वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल सारा काम प्रशांत किशोर के इशारे पर कर रहे है। जिस पर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पूछा कि आखिर कौन है प्रशांत किशोर, मैंने तो उसकी शक्त तक भी नहीं देखी। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में दो धड़े हैं, एक धड़ा प्रशांत किशोर के खिलाफ है।
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से प्रशांत किशोर के बारे में ऐसे कमेंट के बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि प्रशांत किशोर को कैप्टन मंत्रीमंडल में अधिकतर मंत्री नापसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार देख रहे हैं।
पीके ने अभी तक नहीं संभाला पंजाब में अपना ओहदा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली मार्च को इसकी घोषणा की थी कि प्रशांत किशोर उनके प्रधान सलाहकार बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी थी। बाद में देर शाम प्रधान सलाहकार के बारे में सरकार द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया। लेकिन अभी तक प्रधान किशोर ने अपना ओहदा संभालने पंजाब नहीं आए हैं।
तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इसलिए भाजपा में आए, देखें इंटरव्यू
https://youtu.be/ws9nbQT5Q8o