डेली संवाद, जालंधर (निशा शर्मा)
जालंधर की पुरानी सब्जी मंडी चौक से कपूरथला चौक को जाती रोड पर अवैध दुकानों और शहीद बाबूलाभ सिंह नगर में अवैध निर्माण का ठेका निगम अफसरों ने ले लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि इन दोनों जगहों पर अवैध निर्माण के लिए निगम अफसर 20 हजार रुपए में सौदा किया है। फिलहाल शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। एसटीपी परमपाल कहते हैं कि कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।
पुरानी सब्जी मंडी चौक से कपूरथला चौक की तरफ जाती रोड पर एक के बाद एक कई अवैध दुकानें बन रही हैं। जिसकी शिकायतें कई बार हो चुकी हैं। लेकिन नगर निगम के इंस्पैक्टर से लेकर एसटीपी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सके। अब चर्चा यह है कि इस दुकान के लिए निगम के ही एक अफसर ने 20 हजार रुपए में सौदा कर लिया है। जिससे एसटीपी मौन हो गए हैं।
रेलवे रोड पर गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=aDSo5xDmEfk
दूसरी तरफ शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में नगर निगम के एक इंस्पैक्टर के घर के पास कांग्रेसी नेता एक के बाद एक कई अवैध निर्माण कर रहा है, लेकिन निगम इंस्पैक्टर ने आंखें मूंद ली है। इस अवैध निर्माण से जहां निगम के खजाने को लाखों रुपए की चपत लगी है, वहीं निगम अफसर महज 20 हजार रुपए में सौदा कर रहे हैं।
नगर निगम सभी को नोटिस भेज रहा है
जालंधर शहर में अवैध निर्माण की काली कमाई से नगर निगम के इंस्पैक्टर अधिकारी कुछ अधिकारी जेब भर रहे हैं। हालत यह है कि रोजाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे इंस्पैक्टरों से हिसाब ले पाने में एमटीपी असमर्थ हैं। मेयर जगदीश राजा और निगम कमिश्नर करुणेश शर्मा अपने ही हाल में मस्त हैं। कुछ कौंसलर और कांग्रेस के नेता ही अवैध निर्माणों का ठेका ले रहे हैं। एसटीपी परमपाल सिंह करते हैं कि इन अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।