डेली संवाद, चंडीगढ़
मिशन फ़तेह के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज पंजाब सरकार ने एक अहम फ़ैसला लेते हुए कोरोनावायरस पीडि़तों का इलाज करने वाले पंजाब राज्य के निजी अस्पताल को लागत मूल्य पर प्लाज़्मा बैंक से प्लाज़्मा मुहैया करवाने का फ़ैसला किया है।
[ads2]
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्लाज़्मा बैंक की स्थापना वाले दिन से ही कोरोनावायरस पीडि़तों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा प्लाज़्मा मुहैया करवाने की माँग की जा रही थी। जिसको सरकार ने विचारने के उपरांत फ़ैसला किया है कि इन निजी अस्पतालों को लागत मूल्य, जो कि 20,000 रुपए प्रति यूनिट है पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
[ads1]
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीज़ों को प्लाज़्मा मुफ़्त उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग द्वारा इस सम्बन्धी नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यहाँ यह वर्णनयोग्य है कि पंजाब राज्य के पहले प्लाज़्मा बैंक का उद्घाटन डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने 21 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन उद्घाटन किया था।