डेली संवाद, जालंधर
इनोसेंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल के पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों तथा समूह स्टाफ सदस्यों ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति एवं प्रकाश राय कौशल्या देवी यादगारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘जल बचाओ संकल्प’ गतिविधि में भाग लिया।
छात्रों ने शपथ ली कि वे प्रकृति की अमूल्य धरोहर जल का आवश्यकतानुसार ही प्रयोग करेंगे तथा जल की एक बूंद को भी बेकार नहीं होने देंगे। जल को अमूल्य खजाने की तरह संभाल कर आने वाली पीढिय़ों के लिए संरक्षित करेंगे तथा जल संरक्षण के लिए अपने मित्रों तथा परिजनों को भी प्रोत्साहित करेंगे।
विद्या भारती की पंजाबी इकाई ने इस वर्ष श्री गुरु नानक देव जी के ५५०0वें प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की शृंखला में १६ नवम्बर को जल संरक्षण के महत्त्व के बारे में जागृत करते हुए ‘जल बचाओ संकल्प’ कराना तय किया है। विद्यालय की मैनेजमैंट ने इस गतिविधि की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि इनोसेंट हाट्र्स का प्रत्येक विद्यार्थी तथा स्टाफ का सदस्य इस महत्त्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देगा।