डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब राज के चार विधान सभा हलकों के लिए 21 अक्तूबर 2019 को पडऩे वाली वोटों के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। आज नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 3 उम्मीदवारों की तरफ से अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधान सभा हलका नं. 29 फगवाड़ा के लिए 09 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के संतोष कुमार गोगी, बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास, लोक इंसाफ पार्टी के जरनैल सिंह नंगल, पीपल पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक चरनजीत कुमार, आजाद उम्मीदवार नीटू, कांग्रेस के बलविन्दर सिंह धालीवाल भारतीय जनती पार्टी के राजेश बग्गा, विशाल पार्टी ऑफ इंडिया के सोनू कुमार, और शिरोमणी अकाली दल ( अमृतसर) के परमजोत कौर गिल शामिल हैं।
मुकेरियाँ के लिए 06 उमीदवार मैदान में हैं
प्रवक्ता ने बताया कि विधान सभा हलका नं. 39 मुकेरियाँ के लिए 06 उमीदवार मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के प्रोफैसर गुरध्यान सिंह मुलतानी, कांग्रेस की इन्दु बाला, भारतीय जनता पार्टी के जंगी लाल महाजन, शिरोमणी अकाली दल ( अमृतसर) के गुरवतन सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना के अर्जुन और आजाद उम्मीदवार अमनदीप सिंह घोतरा सामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि विधान सभा हलका नं. 68 दाखां के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें शिरोमणी अकाली दल के मनप्रीत सिंह इलाई, कांग्रेस के सन्दीप सिंह संधू, आम आदमी पार्टी के अमनदीप सिंह मोहली, अपना पंजाब पार्टी के सिमरनदीप सिंह, लोक इंसाफ पार्टी के सुखदेव सिंह चक्क, नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी के गुरजीत सिंह, शिरोमणी अकाली दल ( अमृतसर) ( सिमरनजीत सिंह मान) के जोगिन्द्र सिंह वेगल, आजाद उम्मीदवार हरबंस सिंह जलाल, आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह काहलों, आजाद उम्मीदवार जय प्रकाश जैन( टीटू बनिया) और आजाद उम्मीदवार बलदेव सिंह ( देव सराभा) शामिल हैं।
जलालाबाद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं
प्रवक्ता ने बताया कि विधान सभा हलका नं. 79 जलालाबाद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें शिरोमणी अकाली दल के डा. राज सिंह डिब्बीपुरा, आम आदमी पार्टी के महेन्दर सिंह कचूरा, कांग्रेस के रमिन्दर सिंह आवला, आजाद उम्मीदवार जगदीप कम्बोज गोलडी, आजाद उम्मीदवार जोगिन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह, आजाद उम्मीदवार जोगिन्द्र सिंह पुत्र महेन्दर सिंह और आजाद उम्मीदवार राज सिंह शामिल हैं।
सभी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापिस लेने के तय समय के उपरांत चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें