डेली संवाद, चंडीगढ़
सैनिक स्कूलज़ सोसायटी ने शैक्षिक सैशन 2020- 21 के लिए सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए दाखिला परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। सोसायटी ने आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर, 2019 तक बढ़ा दी है जो पहले 23 सितम्बर, 2019 निर्धारित की गई थी।
रक्षा सेवाएं विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल दाखिला परीक्षा की तारीख में कोई तबदीली नहीं की गई है जो की 5 जनवरी, 2020 को करवाई जायेगी।
छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए इम्तिहान लेने के योग्य बनने के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च, 2020 को क्रमवार 10 से 12 साल और 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार 10 अक्तूबर, 2019 तक ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन फार्म वेबसाईट पर उपलब्ध है।
मौजूदा समय में 31 सैनिक स्कूल हैं जिनमें से ( तेलंगाना, मेघालय, गोआ, त्रिपुरा और सिक्किम राज्यों को छोड़ कर) बाकी 24 राज्यों में एक-एक और बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दो- दो स्कूल हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें