डेली संवाद, चंडीगढ़
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा आज यहाँ मनरेगा यूनियन के स्टाफ के साथ मीटिंग की गई। जिसके उपरांत मनरेगा यूनियन द्वारा हड़ताल ख़त्म करने का फ़ैसला लिया गया।
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री की सरकारी रिहायश में हुई मीटिंग में मनरेगा यूनियन के नुमायंदों द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री और विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी माँगें रखी गई। इन माँगों को मंत्री और अधिकारियों द्वारा बड़े गौर के साथ सुना गया और यूनियन को विश्वास दिलाया गया कि उनकी माँगों पर विभाग द्वारा बनती कार्यवाही की जायेगी और इन माँगों को सरकार के स्तर पर भी विचारा जायेगा।
हड़ताल के दौरान मनरेगा मुलाजिमों के विरुद्ध जारी पत्र वापस होगा
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री ने यह भी विश्वास दिलाया कि हड़ताल के दौरान मनरेगा मुलाजिमों के विरुद्ध जारी किये गए पत्र भी वापिस लिए जाएंगे। इसके उपरांत मनरेगा यूनियन द्वारा हड़ताल ख़त्म करने का फ़ैसला किया गया और विश्वास दिलाया गया है कि उनके द्वारा पिछले साल से भी अधिक काम करके राज्य के विकास में योगदान डाला जायेगा।
इस मीटिंग में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से डिप्टी डायरैक्टर श्री हरदयाल सिंह च_ा और मनरेगा यूनियन की तरफ से श्री वरिन्दर सिंह (प्रधान), अमृतपाल सिंह (जनरल सचिव), अमरीक सिंह (प्रैस सचिव), रणधीर सिंह (सीनियर उप प्रधान), हरपिन्दर सिंह (उप प्रधान), जगतार सिंह (सलाहकार), रमन कुमार, सुखदेव सिंह और वरिन्दर पाल सिंह की तरफ से हाजिर थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।