डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार के सहयोग से केंद्र द्वारा चंडीगढ़ में कुल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी -ग्रोस स्टेट डौमैस्टिक प्रोडक्ट) सम्बन्धी एक क्षेत्रीय वर्कशॉप करवाई जा रही है। सोमवार को वर्कशॉप का उद्घाटन पंजाब के आर्थिक सलाहकार एम.एल. शर्मा और केंद्रीय स्टैटिस्टिक्स कार्यालय के एडीशनल डायरैक्टर जनरल नरेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
पाँच दिनों तक चलने वाली इस वर्कशॉप में 12 राज्यों के नुमायंदे हिस्सा ले रहे हैं। इसके दौरान वर्कशॉप में शामिल अधिकारी अपने -अपने राज्यों की आर्थिकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और आपसी विचार -विमर्श के द्वारा वित्तीय हालातों को सुधार की तरफ ले जाने पर भी ज़ोर दिया जायेगा।
केंद्रीय स्टैटिस्टिक्स कार्यालय, मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिकल एंड प्रोग्राम इम्पलीमैंनटेशन द्वारा पंजाब के आर्थिक और आंकड़ा संस्था के सहयोग से इस वर्कशॉप का प्रबंध किया गया है। इस वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली समेत 12 राज्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।
जीएसडीपी का विस्तार जरूरी है
पंजाब के आर्थिक सलाहकार एम.एल. शर्मा ने बताया कि जीएसडीपी यानि कुल घरेलू उत्पाद को यदि आसान शब्दों में समझना हो तो निर्धारित समय के दौरान किसी राज्य की सीमा के अंदर पैदा होने वाली सभी वस्तुओं और सेवाओं को कुल घरेलू उत्पाद कहा जाता है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की आय में विस्तार करने के लिए वहाँ से जीएसडीपी का विस्तार जरूरी है इसलिए वर्कशॉप के दौरान इस बात पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा कि आर्थिकता को बढ़ाने के लिए क्या किया जाये और कैसे राज्य अपनी वित्तीय हालत में सुधार कर सकते हैं।
केंद्रीय स्टैटिस्टिक्स कार्यालय के एडीशनल डायरैक्टर जनरल नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसी राज्य की आर्थिकता कैसे काम कर रही है और इसमें कैसे सुधार किया जा सकता है यह सवाल बहुत अहम होता है। इस मकसद के लिए जो डाटा तैयार किया जाता है वह सच्चाई के नज़दीक हो तो ही यह डाटा प्लैनिंग के लिए मददगार सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के दौरान सिफऱ् प्रशिक्षण ही नहीं दिया जायेगा बल्कि आपसी संवाद के द्वारा आर्थिकता को बढ़ावा देने के लिए सार्थक हल भी निकाले जाएंगे। .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।