शिक्षा नीति का पूरा मसौदा केंद्र सरकार पंजाबी भाषा में मुहैया करवाए-तृप्त बाजवा
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के ऊच्च शिक्षा और भाषा मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ बताया है कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पंजाब सरकार की माँग मानते हुए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे का सार पंजाबी भाषा में छापकर राज्य सरकार को टिप्पणियों के लिए भेज दिया है।
श्री बाजवा ने बताया कि इस नयी शिक्षा नीति का मसौदा पहले अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में ही मुहैया करवाया गया था। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को कुछ समय पहले एक पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि पंजाब के शिक्षा प्रबंध से सम्बन्धित तकरीबन सभी पक्षों की माँग है कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे को पंजाबी भाषा में मुहैया करवाया जाये जिससे शिक्षा से सम्बन्धित व्यक्ति इसपर अपने सुझाव और टिप्पणियाँ भेज सकें।
ऊच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब दूसरी भाषाओं की तरह इस शिक्षा नीति के मसौदे का सार पंजाबी भाषा में भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वैब-साईट पर मुहैया करवा दिया गया है। इसके साथ ही स. बाजवा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि शिक्षा नीति का पूरा मसौदा पंजाबी भाषा में उपलब्ध करवाया जाये जिससे इसकी पूरी जाँच-पड़ताल करके ज़रूरी टिप्पणियाँ भेजी जा सकें।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।