डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों में 20वीं रोलर स्केटिंग चैपियनशिप (इंटर-डिस्ट्रिक्ट) में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 कांस्य मैडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता पिछले दिनों डीकैथलन स्पोट्र्स द्वारा अमृतसर में आयोजित की गई।
500 मीटर रिंक रेस में अंडर-11 में हरगुन हुंडल ने गोल्ड, अंडर-17 में आकृति ने गोल्ड, अंडर-14 में एकमप्रीत ने सिल्वर मैडल एवं अंडर-09 कैटेगरी में अवरीन कौर ने कांस्य मैडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह पुरस्कार उन्हें कपूरथला के डिस्ट्रिक स्पोर्टस अफसर स. गुरसेवक सिंह के हाथों मिले। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इनोसैंट हार्टस के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने एच.ओ.डी. स्पोर्टस संजीव भारद्वाज तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को बच्चों की सफलता पर बधाई देकर उत्साहित किया। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के अंतर्गत किाला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय खेलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में भी राहत दी जाती है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।