डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल करोलबाग में अंतरसदनीय माइंम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपे कौशल को निखारना था।
विद्यार्थियों ने माईम में पानी की बचत, मोबाईल फोन की हानियाँ, पुरानी तथा नई पीढ़ी में अंतर, तथा औरत का सम्मान जैसे विषयों को मूक अभियान द्वारा पेश किया। इस माध्यम से विद्यार्थियों ने सभी के विभिन्न प्रकार के संदेश जैसे जल ही हमारा जीवन है इसे बिना जीवन संभव नहीं इसलिए हमें जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए, औरत जननी है, परिवार की पालक है इसलिए हमें इनका सदा सम्मान करना चाहिए।
मोबाइल जहां हमें नए युग के साथ जोड़ रहा है वहीं अपनों से तथा रिश्तों से दूर भी करता जा रहा है। इस तरह के मैसेज से देकर सभी को जागृत किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल सर्वेश दयोल ने सभी विद्यार्थियों द्वारा चित्रित विषयों का प्रशंसा की। प्रतियोगिता में डायमंड हाउस के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान तथा आईवरी हाऊस के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहेंगे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।