डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र की दूसरे दिन सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। अकाली दल के विधायक व आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अलग-अलग काम रोको प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद अकाली व भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए।
अकाली दल का कहा कि उसने स्पीकर के दफ्तर में 8.05 बजे प्रस्ताव रिसीव करवा दिया था। वहीं, स्पीकर ने कहा कि नियमानुसार सत्र की बैठक शुरू होने से 2 घंटे पहले प्रस्ताव देना होता है, आज की बैठक 11 बजे से शुरू हुई थी। अकाली दल विधायकों के हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार संधवा ने अकाली दल पर हमला किया। इससे आप व अकाली विधायक आपस में उलझ गए।
वहीं, आप भी काम रोको प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसे खारिज किए जाने के बाद वह उसके 10 विधायक वेल में आ गए। आप विधायक जैसे ही वेल में पहुंचे कंंवर संधू और पिरामल सिंह सदन से बाहर चले गए। इसके बाद आप ने सदन से वाकआउट कर दिया।
मॉल में बने सिनेमा हाल में महंगे सामान की बिक्री का मुददा राजिंदर बेरी ने उठाया
मॉल में बने सिनेमा हाल में महंगे सामान की बिक्री का मुददा राजिंदर बेरी ने उठाया और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें नियंत्रित करने के लिए एक्ट बनाया है। इस पर मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि उस एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दी है जैसे ही फैसला होगा , सरकार उसको देखकर एक्ट बनाएगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब आबकारी (संशोधन ) बिल 2019 पेश किया। विपक्ष की अनुपस्थिति में इस बिल को बगैर बहस के पास कर दिया गया। सदन में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने महाराज भूपेंदर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सटी बिल पेश किया। इसेे भी बिना बहस पास कर दिया गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।