डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 में तीज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी सभ्यता को दर्शाते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा पंजाब के लोग प्रसिद्ध नाच गिद्दा तथा भंगड़ा डाल कर इस दिन को नए जोश से भर दिया। रंगा बिरंगे परधिान धारण किए टाईनी टाट्स बहुत की आकर्षक लग रहे थे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सावन के मौसम से संबंधित गीतों की धुनों पर डांस प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने तीज के मुख्य झूले पींग पर झूला लेते हुए विद्यार्थियों ने इस दिन का लुत्फ उठाया। स्कूल परिसर को तीज के रंगों में रंगते हुए रंग बिरंगे गुब्बारों तथा फुलकारी से साथ सजाया गया।
विद्यार्थियों को तीज के त्यौहार का महत्व समझाते हुए अध्यापकों द्वारा एक फिल्म दिखाई गई। जिसमें दिखाया गया कि पुराने समय में तीज के माह में महिलाए रोकााना इस पर्व को मनाती थी तथा सावन के माह में तीज के मेले लगाए जाते था।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस तयौहार के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को मनाने का यही उदेश्य है कि विद्यार्थियों को अपनी पुरातन परम्परा के साथ जोड़ा जा सके। इस अवसर पर प्री-विंग का सारा स्टाफ उपस्थित था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।