डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के वर्क शॉप पर हो रहे अवैध निर्माण को गिराने पहुंचे नगर निगम टीम पर हमला हुआ है यहां इंस्पेक्टर रुपिंदर दीवाना को लोगों ने घसीट लिया और गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान भारी हंगामा हुआ है।
वर्कशाप चौंक के पास साईं रसोई पर निगम टीम ने जब डिच चलवाई और कार्यवाही की तो पार्षद गुलू की बिल्डिंग पर कार्यवाही करने की मांग उठने लगी और इसी बीच साईं रसोई मालिक अपने साथियों सहित सरकारी गाड़ी पर हमला कर दिया।
इस दौरान इंस्पेक्टर आर एस टिवाना को गाड़ी से गला पकड़ उतारा गया और गाली दी गई। साईं रसोई के मालिक द्वारा अपना सामान सड़क पर रख कर सड़क पर जाम लगा दिया।
लोगों ने विधायक और नगर निगम के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड पर प्रदर्शन किया लोगों का आरोप है कि कांग्रेस के काउंसलर गुल्लू की अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं की जा रही है जब आप जबकि आम पब्लिक की दुकानें गिराई जा रही हैं।
निगम अफसरों ने कहा है कि इस कार्रवाई के बाद अवतार नगर रोड पर बन रही तीन मंजिला कमर्शियल कंपलेक्स को गिराया जाएगा