2 नाबालिग बच्चों को पुलिस उठाने के बाद बुरी तरह पीटा, परिजनों ने किया पुलिस चौकी में हंगामा
विष्णु, डेली संवाद, जालंधर
घर से स्कूल जा रहे दो छात्रों को चौकी जालंधर हाईट की पुलिस ने बिना वजह गांव कादियां रोड से उठा लिया। उठाने के बाद चौकी लेजाकर बुरी तरह डंडों से पीटा। सारे मामले की सूचना परिजनों को मिलते ही हंगामा खड़ा हो गया।
जानकारी देते हुए गांव सुभाना के सरपंच मलकीत सिंह ने बताया कि घर से स्कूल जाते वक्त योगेश सिंह (16) पुत्र बख्शीश सिंह निवासी फ़ोल्डीवाल, लक्की (17) पुत्र बलविंदर सिंह निवासी फ़ोल्डीवाल को चौकी जालंधर हाईट की पुलिस ने बिना वजह उठा लिया।
पुलिस ने चौकी लेजाकर पहले तो दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और बिना किसी कारण के उनके ऊपर चोरी का मामला दर्ज करने की योजना बना रहे थे। जिनके खिलाफ आज रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया गया है।
लड़कों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे बेकसूर है पुलिस उनके साथ धक्केशाही कर रही है। उनके बच्चों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा है। जिनका जालंधर के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित बच्चों के से मारपीट करने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि कोई भी पुलिस मुलाजिम किसी से भी धक्केशाही ना कर सके। फिलहाल चौकी इंचार्ज ने कुछ भी नहीं कहा है।