डेली संवाद, जालंधर
जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी (JDA) के एक अफसर ने अवैध कालोनियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अफसर ने नाम न छापने की शर्त बताया है कि जालंधर में एक मंत्री ही अवैध कालोनियां कटवा रहे हैं। इन अवैध कालोनियों में सीधे तौर पर मंत्री का हिस्सा होता है। कई बार अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई तो, कालोनाइजरों ने मंत्री आफिस से फोन करवा दिया।
उक्त अफसर ने जालंधर के गांव में काटी गई अवैध कालोनी को लेकर खुलासा किया है। अफसर के मुताबिक गांव में काटी गई अवैध कालोनी में मंत्री का हिस्सा है। जिससे कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हालांकि सच तो यह है कि उक्त अवैध कालोनी से जेडीए के कुछ अफसरों ने लाखों रुपए खाए हैं, जिससे कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गांव के पास काटी जा रही अवैध कालोनी के संबंध में जब जेडीए में पता किया गया तो वहां कोई भी फीस जमा नहीं थी। जेडीए के बाबुओं ने बताया कि इस नाम से कोई कालोनी उनके रिकार्ड में नहीं है। इस कालोनी का न तो कोई प्लान मंजूर है और न ही किसी तरह से कोईइ CLU की फाइल उनके आफिस में जमा करवाई गई है। बावजूद इसके उक्त अवैध कालोनी में कामर्शियल और रेजीडेंशियल प्लाट काट कर महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं।