डेली संवाद, जालंधर
आदमपुर में अवैध शराब फैक्टरी लगाने के मामले में नामजद होने वाले भाजपा नेता राजन अंगुराल की रिमांड दो दिन और बढ़ गई है। इससे पहले पुलिस ने राजन को चार दिन के रिमांड पर लिया था, लेकिन पूछताछ कंपलीट न होने के कारण पुलिस ने आज कोर्ट में दो दिन की रिमांड और मांगी, जिस पर कोर्ट ने दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया है। पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब की फैक्ट्री के इनवेस्टर का पता लगाना बाकी है, इसलिए पूछताछ जरूरी है।
पुलिस के मुताबिक रिमांड के दौरान राजन ने कहा कि उन्होंने शराब की फैक्ट्री नहीं लगानी थी, ना ही उसके भाइयों शीतल और सनी को इस बारे में कुछ पता था। पुलिस को शक है कि राजन झूठ बोल रहा है। चार दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ पूरी हो ना होने के कारण उन्होंने अदालत में पेश कर दो दिन का और ले लिया। पुलिस के मुताबिक इस फैक्ट्री में लाखों रुपए निवेश किए हैं, इसके निवेशक कौन हैं, इसकी पूछताछ चल रही है।
डीएसपी आदमपुर एचएस मान ने बताया कि फैक्ट्री के बारे में अभी काफी जानकारी हासिल करनी है। इसके अलावा शीतल और सनी के बारे में भी उससे पूछताछ की जाएगी। उधर थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस अनुराग बंधुओं की अग्रिम जमानत के बा फरार चल रहे सूरज की तलाश में लगी हुई है। थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही सूरज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला
आपको बता दें कि जालंधर में एक्साइज विभाग चंडीगढ़ व लोकल टीम ने बुधवार को रायपुर से धोगड़ी रोड स्थित भाजपा नेता राजन अंगुराल की फैक्ट्री पर दबिश दी थी। फैक्ट्री में शराब तैयार करने संबंधी मशीनें लगी होने का दावा किया गया था। फैक्ट्री अभी शुरू नहीं हुई थी लेकिन वहां से शराब तैयार करने वाला सामान भी बरामद हुआ था। फैक्ट्री में कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम और राजन अंगुराल के लोगों के बीच विवाद भी हुआ था। दूसरी तरफ एक्साइज विभाग की टीम ने नागरा के शिव विहार में रहने वाले सूरज, जो शीतल का साथी बताया जा रहा था, के घर में भी दबिश की।
इस दौरान छह बोरे शराब की बोतलों के ढक्कन जब्त किए गए थे और हर बोरे में 7500 शराब की बोतलों के ढक्कन भरे हुए थे। विभाग ने करीब 42 हजार ढक्कन बरामद करके कब्जे में ले लिए थे। वहीं एक्साइज विभाग के डीईटीसी जसपिंदर सिंह ने बताया था कि फैक्ट्री में मशीनें लगाई गई थी, जिससे शराब को भरा जाना था। उन्होंने बताया था कि फैक्ट्री से 11000 खाली बोतलें और 3400 गत्ते के डिब्बे बरामद किए गए थे।