देहरादून। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया. देहरादून में हुए विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई.
पुष्कर सिंह धामी एक युवा नेता हैं और फिलहाल वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. धामी खटीमा विधानसभा क्षेत्र से इस दफा दूसरी बार विधायक बने हैं. बता दें कि धामी को भगत सिंह कोश्यारी का बेहद करीबी माना जाता है.
पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री. ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार से विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है.