डेली संवाद, जालंधर
बिना नक्शे के बन रही कामर्शियल इमारत की डेली संवाद में खबर प्रकाशित होने के बाद आखिरकार नगर निगम के अधिकारियों ने अकाली दल के एक नेता के अवैध निर्माण को रुकवा दिया। इस अवैध निर्माण पर दूसरी मंजिल पर छत डालने की तैयारी थी। डेली संवाद में खबर प्रकाशित होते ही मेयर जगदीश राजा ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
बस स्टैंड से गढ़ा रोड पर डिफेंस कालोनी की मोड पर अवैध रूप से कामर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा। पिछले कई महीने से इस बिल्डिंग का काम नगर निगम ने रोका था। लेकिन इस बिल्डिंग में दोबारा काम शुरू हो गया। बिना परमीशन और नक्शे के अवैध रूप से कामर्शियल इमारत के निर्माण से नगर निगम के खजाने को जहां लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं इमारत मालिक को किसी कार्रवाई का भी डर नहीं है।
एटीपी राजिंदर शर्मा ने कहा कि उक्त बिल्डिंग का रिहाइशी नक्शा पास है। बिल्डिंग मालिक ने नगर निगम में एफिडेविट दिया है कि वह कामर्शियल निर्माण नहीं करेगा। इसके बाद निर्माण करने की अनुमति दी गई है। एटीपी शर्मा ने कहा कि अगर उक्त बिल्डिंग में किसी तरह का कामर्शियल निर्माण हुआ तो उसे ढहा दिया जाएगा। लेकिन कामर्शियल निर्माण होने पर काम रोक दिया गया है।