नई दिल्ली। देश के सीनियर आईपीएस अफसर सुबोध कुमार जायसवाल को 2 साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी 1985 बैच के अफसर सुबोध कुमार जायसवाल को फरवरी 2019 में DGP नियुक्त किया गया था।
तत्कालीन DGP दत्तात्रेय पडसलगीकर को दो साल के लिए गृह मंत्रालय द्वारा इनकार करने के प्रस्ताव के बाद उन्हें ये पद दिया गया था. जायसवाल को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया था।