चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में कोहराम मच गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी जारी है। पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने साफ कह दिया है कि सिद्धू के लिए अब मेरे सभी दरवाजे बंद हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धू की ओर से उनके खिलाफ पटियाला से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कैप्टन ने यह तल्ख जवाब दिया।
नवजोत सिद्धू के सवाल पर कैप्टन काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि सिद्धू एक मौकापरस्त इंसान हैं। अगर वह मुझ पर सियासी हमले कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वह मेरी लीडरशिप पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि वह अपने आप को समझते क्या हैं। उनकी तरफ से अब सिद्धू के लिए दरवाजे बंद हैं।
सिद्धू 3-4 बार अरविंद केजरीवाल से मिले हैं
कैप्टन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सिद्धू 3-4 बार अरविंद केजरीवाल से मिले हैं। अब अगर सिद्धू पटियाला से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो वहां कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर वह मेरा सामना करेंगे। ऐसे में सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उन्हें अन्य पार्टी के टिकट पर ही लड़ना होगा।
कैप्टन ने सिद्धू को चुनौती दी कि चुनाव लड़ना है तो आ जाओ। जमानत जब्त करवाकर वापस भेजूंगा। कैप्टन इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सिद्धू के बारे में कहा कि वह खुद को बहुत बड़ा अभिनेता समझते हैं, लेकिन कुर्सी पर बैठकर हंसना कोई अदाकारी नहीं है। सिद्धू को अब न तो भाजपा और न ही अकाली दल अपनी पार्टी में शामिल करेंगे। वह केवल आप में जा सकते हैं। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू भाषण तो बहुत अच्छा देते हैं, लेकिन केवल इतने से काम नहीं चलता।