डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 6318 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजि़टिव आई है। इसके साथ ही 4438 मरीजों ने कोरोना का हराया है। इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि राज्य में 98 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
Number of New patients discharged
Ludhiana-748, Jalandhar-532, SAS Nagar-585, Patiala-403, Amritsar-400, Hoshiarpur-292, Bathinda-353, Gurdaspur-197, Kapurthala-118, SBS Nagar-60, Pathankot-143, Ferozpur-85, Ropar-123, Faridkot-66, Fazilka-147, Muktsar- 74, FG Sahib-38, Mansa-60, Barnala-14
प्रदेश में आज कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में 753, जालंधर में 658, एसएएस नगर में 749, पटियाला में 456, अमृतसर में 415, होशियारपुर में 251, बठिंडा में 468, गुरदासपुर में 204, कपूरथला में 166, एसबीएस नगर में 69, पठानकोट में 222, संगरूर में 154, फिरोज़पुर में 161, रोपड़ में 147, रोपड़ में 147, फाजि़ल्का में 166, श्री मुक्तसर साहिब में 277, फतेहगढ़ साहिब में 57, तरन तारन में 253, मोगा में 112, मानसा में 382, बरनाला में 49 नए मरीज आज सामने आए हैं।
Number of New deaths reported
Amritsar-11, Bathinda-4, Faridkot-1, Fazilka-2, Ferozpur-2, Gurdaspur-7, Hoshiarpur-7, Jalandhar-6, Ludhiana-10, Mansa-2, Moga-2, Mohali-11, Muktsar-3, Pathankot-3, Patiala-14, Ropar-2, Sangrur-7, SBS Nagar-2, Tarn Taran-2
मंडप में सात फेरे लेने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा, देखें Live
https://youtu.be/Gmo7RdS1TNw