डेली संवाद, होशियारपुर
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश भले ही कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं लेकिन इस दौरान भी संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन वह बाखूबी कर रहे हैं। आज उन्होंने होशियारपुर की डिप्टी कंट्रोलर फूड सप्लाई रजनीश कौर से अपने होशियारपुर कार्यालय के माध्यम से संपर्क कर की जा रही खरीद के सम्बन्ध में जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बारदाने की कमी को भी शीघ्र हल करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को कोई समस्या न आए। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। सोम प्रकाश ने कहा कि 1 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।
मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि इससे हम कोरोना की बीमारी को प्रभावी तरीके से नियंत्रण कर सकेंगे। उनके कार्यालय से संसदीय क्षेत्र में लोगों को कोरोना काल में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करवाया जा रहा है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार सोम प्रकाश सी.एम.ओ (होशियारपुर) से संवाद करके कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी प्राप्त करते रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की स्थिति स्थिर है और वह शीघ्र ही स्वस्थ हो लोगों के बीच उपस्थित होंगे। उनके प्रशंसकों ने तलवाड़ा, दसूहा, टांडा, शाम चौरासी, होशियारपुर, मुकेरिया के धार्मिक स्थानों पर उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
मंडप में सात फेरे लेने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा, देखें Live
https://youtu.be/Gmo7RdS1TNw