डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने कहा है कि पंजाब को ऑक्सीजन की आपूर्ति देने में केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है व जो मात्रा प्रदेश को अलॉट हुई है उसकी पहुंच भी समय पर नहीं दी जा रही है। आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्दू समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को रोजाना 250 से 300 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है पर केंद्र सरकार ने बहुत कम केवल 103 टन ऑक्सीजन का कोटा ही पंजाब को अलाट किया है और बहुत ज्यादा चाराजोई करने के बाद इसमें मात्र 1 टन की वृद्धि करते हुए इसे 104 टन किया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 36 टन ऑक्सीजन प्रदेश के अपने स्रोत से उपलब्ध है। इस तरह मांग व सप्लाई में बड़ा अंतर है व ऑक्सीजन की सप्लाई में केंद्र द्वारा की जा रही देरी का पल-पल हमारे लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।
आज भी पौने छः सौ मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज भी पौने छः सौ मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है वह 65 वेंटिलेटर सपोर्ट पर है इन सभी के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई आवश्यक है पर केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव करते हुए जरूरत के अनुसार पंजाब को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेशक यह संकट का समय है वह ऐसे समय में किसी को दोष देना अच्छा नहीं लगता पर ऑक्सीजन की सप्लाई के बिना अगर कोई जान जाती है तो इसके लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।
श्री जाखड़ ने कहा कि इसी तरह पानीपत से आने वाला एक टैंकर वहां रुका हुआ है जबकि देहरादून से भी ऑक्सीजन की सप्लाई सही समय पर नहीं आ रही है। उन्होंने केंद्र सरकार को पंजाब का हक देने की मांग करते हुए कहा कि मरीजों की गिनती के अनुसार तुरंत ऑक्सीजन भेजी जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने स्तर पर कोविड-19 के लिए हर प्रयास कर रही है व इसीलिए आज मंत्रिमंडल ने 473 स्टाफ नर्सों की भर्ती की अनुमति दी है पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन संबंधी सारा नियंत्रण अपने हाथ में कर लेने से राज्य असहाय हो गए हैं ।
बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले लोग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के लोगों को सभी डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए कुछ दिनों के लिए आवागमन कम करने का आग्रह किया है ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले व अन्य सभी सावधानियों का पालन करें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार लोगों को मेडिकल सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है व सरकार के स्तर पर जो भी संभव हुआ वह सब कुछ किया जाएगा।
कोटकपूरा गोलीकांड संबंधी पूछे एक प्रश्न के उत्तर में श्री जाखड़ ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार प्रदेश सरकार ने नई विशेष जांच टीम ( सिट ) के गठन का निर्णय किया है जो के समय बद्ध तरीके से जांच को संपन्न करेगी, पर साथ ही उन्होंने कहा कि कानूनी विशेषज्ञों की राय के अनुसार हाईकोर्ट के फैसले में कुछ बातें कोर्ट के अधिकार क्षेत्र से आगे की कही गई है जिन नुकतों सबंधी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया जाएगा।
मंडप में सात फेरे लेने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा, देखें Live
https://youtu.be/Gmo7RdS1TNw