डेली संवाद, जालंधर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस रंजीत नगर में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया। इस अवसर पर एकत्रित हुये सभी लोगो ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर उनको नमन करते हुए याद किया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के सामने गुटने नही टेके थे बल्कि अपने आत्मविश्वास के बल से अंग्रेजी हकुमत को हिला एक जैचंद की वजह से चारो तरफ से दुश्मनों से घिर जाने के बावजूद शहीद आजाद जी ने जाते जाते “आज़ाद हूं आजाद रहूंगा” का अपना संकल्प भी पूरा किया था।
क्रांतिकारियों के मार्गदर्शन पर चलें
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा ने कहा युवाओं को क्रांतिकारियों के दिवस पर कार्यक्रम आयोयित कर समाज को गलत दिशा देने वाले लोगो के खिलाफ क्रांतिकारियों के मार्गदर्शन पर चलकर समाजहित मे उनको उखाड़ फैकने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मोके पर गुरमीत औलख,बोबीन शर्मा,हरदीप सिंह राजू,भुपिंदर सिंह,सुरजीत सिंह,भजन सिंह,भीषण सिंह,हरि सिंह, तरलोचन दास, किरपा राम,विनय भाटिया व अन्य लोग़ उपस्थित थे।