डेली संवाद, जालंधर
गत् दिवस माडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में ‘डिप्स चेन ऑफ इंस्टीट्यूटस’ के संस्थापक एवं चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह जी की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। गुरबचन सिंह जी की जीवन यात्रा को ह्रदयस्पर्शी चित्रों से वर्णित किया गया कि किस प्रकार ढिलवां गांव में रहने वाले साधारण अपितु बुलंद हौसला रखने वाले व्यकित ने भरपूर मेहनत और नेक नियत से ख़ुद के सपनों को उड़ान दी तथा कई हज़ारों आंखों को सपने देखना व पूरा करना सिखाया।
इस प्रार्थना सभा में जहां शहर के हर क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे वहीं डिप्स श्रृंखला का समूह स्टाफ अपने आदरणीय चेयरमैन सर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एकत्रित हुआ। सरदार गुरबचन सिंह जी की पत्नी सरदारनी जसविंदर कौर जी, उनकी जेष्ठ पुत्री मनमीत कौर, उनके सुपुत्र एंव डिप्स के एमडी सरदार तरविंदर सिंह तथा पुत्रवधु प्रीतइंदर कौर, जेष्ठ पोते एंव डिप्स के सीएओ रमनीक सिंह तथा जशन सिंह गुरु के चरणों में नतमस्तक हुए।
सरदार गुरबचन सिंह जी के जीवन मूल्यों का स्मरण करते हुए उनकी पुत्री मनमीत कौर, पोत्र रमनीक सिंह, जशन सिंह, डिप्स की सीईओ मोनिका मंडोतरा एंव डिप्स के मैनेजर श्री बल द्वारा गुरबचन सिंह जी के अमूल्य विचारों को सांझा करते हुए उपस्थित लोगों का विशेष धन्यवाद किया गया।
शहर के गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि
एमपी संतोख सिंह चौधरी, भूतपूर्व एमपी महिंदर सिंह के पी, एमएलए परगट सिंह, एमएलए सुशील कुमार रिंकू, एमएलए राजिंदर बेरी, भूतपूर्व एमएलए जगबीर सिंह बराड़, भूतपूर्व एमएलए केडी भंडारी, भूतपूर्व प्रधान शहरी अकाली दल गुरचरण सिंह चन्नी, एमएलए पवन कुमार टीनू, दैनिक सवेरा से शीतल विज, कमिशनर नगर निगम, चेयरमैन पनसप तजिंदर बिट्टू, अमरजीत सिंह अमरी, कमलजीत सिंह भाटिया, लवली के चेयरमैन रमेश मित्तल, सेंट सोलजर से इनोसेंट हार्टस से अनिल चोपड़ा।
डा. अनूप बौरी, एस एस पी मोहाली सतिंदर, एस एस पी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल, भूतपूर्व डीसीपी पुलिस बलकार सिंह, भूतपूर्व डीसीपी रजिंदर सिंह, दीपक बाली, मनोज अरोड़ा चेयरमैन प्लानिंग कमिशन, काउंसलर अरूणा अरोड़ा, काउंसलर बलराज ठाकुर, काउंसलर मिंटू जुनेजा, ओएसडी मुख्यमंत्री अंकित बांसल, डा. नवजोत दहिया, सुरिंदर जैन, एसी अरोड़ा, बख्शीश सिंह बेदी, भूतपूर्व डीसीपी रजिंदर सिंह, कारपोरेशन यूनियन लीडर चंदन गरेवाल।
एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेवा, अमरजीत सिंह धमीजा, रमन दत्ता, अमरजीत सिंह धमीजा, एडवोकेट गुलशन शर्मा, अशवनी बाटला, डा. पवन गुप्ता, सीए मनोज सोनी, सीए आर एस कालरा, सीए राजीव मकौल, एडवोकेट नरेंद्र बजाज, एडवोकेट एस एस कालरा, जैपाल मिढढा, मुकेश सहदेव, रजिंदर पाहवा, तरसेम कपूर, अजय गौतम एवं शहर की अन्य जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।
एमडी तरविंदर सिंह ने जताया आभार
डिप्स के एमडी सरदार तरविंदर सिंह जी ने अपने पिता के समक्ष नतमस्तक होते हुए , उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सबको साथ लेकर चलने की अपनी वचनबधता को दोहराया एंव इस अवसर पर परिवार को सांत्वना देने व साथ खड़े रहने के लिए आए सभी साथियों व गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।