चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 61 स्थित एक कोऑपरेटिव बैंक में बंदूक की दम पर दिनदहाड़े करीब 10 लाख रूपए की लूटपाट की गई है। सोमवार सुबह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। फ़िलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और तत्परता से मुआयना कर रही है। बैंक में लगे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है इसके साथ ही नाकाबंदी भी कर दी गई है।
बताया जाता है कि, एक नकाबपोश बदमाश ने बैंक में घुसकर लूट को अंजाम दिया है। बदमाश बड़े आराम से बैंक में घुसा जिससे किसी को शक न हो कि वह बैंक लूटने आया है। बदमाश ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों से कहा कि उसे अपने खाते की डिटेल जाननी है।
जहां इसी दौरान उसने एकदम से कर्मचारियों पर बन्दूक तान दी और दहशत फैलाकर लगभग 10 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बैंक की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Live
https://youtu.be/259kRUOPj2A