कैप्टन सरकार द्वारा विकास प्रोजेक्टों और कल्याण स्कीमों के लिए 335 करोड़ रुपए जारी
डेली संवाद, चंडीगढ़
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने विभिन्न विकास प्रोजेक्टों और स्कीमों के लिए फंड जारी करने के साथ-साथ सितम्बर महीने के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशनों का निपटारा कर दिया है।
राज्य सरकार ने सितम्बर की पैंशनों के 140 करोड़ रुपए सहित स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पी.आई.डी.बी.) के प्रोजेक्टों और स्कीमों की बकाया अदायगी के लिए 335 करोड़ रुपए के फंड जारी किये हैं।
पैंशनों के लिए 140 करोड़ और मुलाजिमों की सेवामुक्ति के भुगतान के लिए 39 करोड़ रुपए जारी
इनमें स्थानीय निकाय विभाग के लिए 125 करोड़ रुपए जबकि पी.आई.डी.बी. के लिए बुनियादी ढांचा विकास प्रोजेक्टों के चल रहे कार्यों में तेज़ी लाने के लिए 31 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुलाजिमों की मृत्यु और सेवामुक्ति ग्रैच्यूइटी से सम्बन्धित अदायगी के लिए 39 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है जिससे अब तक का निपटारा हो चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह फंड लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की समय पर अदायगी को यकीनी बनाने और सरकार के प्राथमिक सैक्टरों में विकास प्रोजेक्टों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिए जारी किये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को राज्य की वित्तीय स्थिति को स्थिर बनाने हेतु अनावश्यक खर्चे घटाकर विकास के लिए अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए अपने प्रयास तेज़ करने के हुक्म दिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…