नई दिल्ली। संसद में देश का आम बजट आज पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का बजट को पेश करेंगी। बजट में कोरोना वायरस महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई एलान किए जा सकते हैं। वहीं आम आदमी को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की जा सकती है। बाजार को वित्त मंत्री से संशोधित विनिवेश लक्ष्य की उम्मीद है। बजट पेश करने से पहले केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंगबली की पूजा की।
संसद भवन में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। वित्त मंत्री सीतारमण आज 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी। कहा जा रहा है कि आवास ऋण के भुगतान पर कर छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद है रियल्टी कंपनियों के संगठन क्रेडाई ने घर की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार से आगामी बजट में कर छूट का दायरा बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही संगठन ने सुझाव दिया कि आवास ऋण के भुगतान पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत मिलने वाली कर छूट की सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए।
कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘क्या ‘अधिकतम नारा, न्यूनतम काम’ वाली सरकार बजट-2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी? वित्त मंत्री के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।’
किसान आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धमाकेदार इंटरव्यू
https://youtu.be/4Cqr3lcKx5E