नई दिल्ली। देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade Rally) के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है।
भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने लाल किले में हिंसा और फहराए झंडे बनाए, उन्हें अपने कामों के लिए भुगतान करना होगा. पिछले दो महीने से एक समुदाय विशेष के खिलाफ साजिश चल रही है. यह सिखों का नहीं, बल्कि किसानों का आंदोलन है। उधर, पुलिस ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अब तक 22 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद हैं. इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं दिल्ली के अन्य सभी स्टेशन खुले हैं. सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं।
राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाई अलर्ट का आदेश जारी करते हुए पुलिस से क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है. रियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिले में एहतियातन इंटरनेट आज शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दी गई है।