इस्लामाबाद। नेताओं को पत्रकारों के सवालों के जवाब चतुराई से देने के लिए जाना जाता ह। लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के एक लीडर ने कुछ ऐसा किया जिसको देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
पाकिस्तान के यह नेता पत्रकारों के बीच गए और सवाल पूछने के लिए कहा और आखिर में नो कमेंट्स बोलकर चल दिए। सोशल मीडिया पर बलोचिस्तान (Balochistan) के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज असलम खान रेसानी (Nawab Aslam Khan Raisani) का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
इस वीडियो को पाकिस्तानी जर्नलिस्ट फरीद कुरैशी ने ट्विटर पर पोस्ट किया ह। हर जगह इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। वो पत्रकारों के बीच आते हैं और पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगते हैं।
https://twitter.com/faridque/status/1051851264378720258
रेसानी कहते हैं- ‘आप सब एक बार में सवाल पूछ लें, मैं आखिर में एक-एक करके जवाब दूंगा।’ जिसके बाद पत्रकार सवाल करना शुरू कर देते हैं। जब पत्रकार जवाब का इंतजार करते हैं तो वो नो कमेंट्स कहते हुए निकल जाते हैं।
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w