डेली संवाद, जालंधर
दीनदयाल उपाध्याय नगर में लुटेरों के साथ मुठभेड़ में सनैचर को पकड़ पुलिस के हवाले करने वाली फतेहपुरी मोहल्ले की बहादुर बेटी कुसुम का हाल चाल पूछने जोशी हॉस्पिटल पहुंचे पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जालंधर नार्थ केडी भंडारी ने कहा पंजाब की हर बेटी कुसुम जैसी बहादुर होनी चाहिए जो आत्मरक्षा कर समाज के लिए एक मिसाल बने।
[ads2]
पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा उन्हें फक्र है कि उनके शहर में कुसुम जैसी बेटियां हैं। भंडारी ने कहा जिस तरह से कुसुम ने शरारती तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया है हमारी बेटियों को कुसुम से शिक्षा लेनी चाहिए।
कुसुम को सम्मानित करते हुए पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी, भाजपा नेता हेमंत डल और डॉक्टर जोशी की हाजिरी में कुसुम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा वह जोशी हॉस्पिटल के डॉक्टर जोशी के भी धन्यवाद दी है जिन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि बेटी कुसुम के इलाज में जोशी अस्पताल कोई भी रुपए चार्ज नहीं करेगा।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने जहां बेटी कुसुम की बहादुरी पर उसे शाबाशी दी वही प्रशासन से मांग की जालंधर की बहादुर बेटी को प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जाए और साथ ही साथ ऐसे शरारती तत्व जो हमारी बेटियों को कमजोर समझते हैं उनको प्रशासन सख्त से सख्त सजा दिलवाई ताकि हमारी बेटियां निश्चिंत होकर शहर मे रह सके। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कुसुम और उसके पिता साधु राम को इस बात की बधाई दी कि आपके परिवार में एक बहादुर बेटी है।
[ads1]
बहादुर बेटी ने डटकर किया मुकाबला, देखें VIDEO
https://youtu.be/58pCL9nd8Ns