डेली संवाद, जालंधर
माई हीरा गेट की मार्किट में मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे ने जाती हुई महिला का पर्स झपट कर भागे, लेकिन कुछ दूरी पर आनन फानन में एक रेहड़ी वाले से लुटेरे का मोटरसाइकिल टकराया ओर वहां से अपना मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकले।
[ads2]
पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी ने बताया की एक महिला अपने पति के साथ माई हीरा गेट मार्केट में आई थी, पहले से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पीछे लगे थे, जो महिला का पर्स लूट वहां से फरार हो गए। रेहड़ी वाले लकी ने कहा मोटरसाइकिल पर दोनों लुटेरे उसकी रेहड़ी से आकर टकराये, अपना मोटरसाइकिल छोड़ भाग गए।
[ads1]
मौके पर आए एसआई सुरिंदर ने बताया लुटेरे की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी की फुटेज भी उन्होंने ले ली। कानूनी कार्यवाही करते हुए जल्दी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।