डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। यही नहीं आज चार लोगों को कोरोना की और पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
[ads2]
जालंधर में एक निजी अस्पताल की लेबोरेटरी में तैनात मुलाजिम सहित 14 लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें 11 मरीज सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट तथा दो डीएमसी अस्पताल लुधियाना और एक महिला मरीज ट्रूनेट से पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है।
[ads1]
वहीं, जोशी अस्पताल की लेबोरेटरी में तैनात मुलाजिम को कोरोना होने के बाद स्टाफ में दहशत का माहौल है। इसी तरह मकसूदां पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया आरोपित भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में थाने में पुलिस मुलाजिमों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।