क्या कांग्रेस सरकार की नजदीकियां खालिस्तानियों के साथ, या कैप्टन के खिलाफ साजिश है
विशेष संवाददाता
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जिस ग्लोबल कबड्डी लीग के सरप्रस्त व फाइनल के चीफ गेस्ट हैं, उस कप का मुख्य संयोजक व आयोजक रणजीत सिंह टूट फेसबुक पर आतंकवादी हवारा का पूरा समर्थन करता है। ऐसे पुख्ता प्रमाण व सबूत डेली संवाद को मिले हैं। जिसमें साफ है कि अमेरिकन रंजीत सिंह टूट अपने फेसबुक वाल पर अकसर जगतार सिंह हवारा के अलावा खालिस्तानी व आंतकवादी संगठनों का पूरा समर्थन करता है। बल्कि उनको फेसबुवाल पर शेयर भी करता है।
आंतकवादियों को शहीद की संज्ञा देकर फेसबुक पर एक पेज बना हुआ है, जिसका नाम है ‘फैन जत्थेदार जगतार सिंह हवारा दे’ है। जिसको ग्लोबल कब्बडी कप का संयोजक व आयोजक रणजीत सिंह टूट अक्सर शेयर करता है। यानी वह इस पेज का प्रोमोटर भी है। कांग्रेस जहां हमेशा अपनी पीठ थपथपाती है कि उसने पंजाब में आतंकवाद को खत्म किया है वहीं ऐसे ऐसे प्रोमोटर का समर्थन करने से कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठने निश्चित हैं। कैप्टन ग्लोबल कबड्डी लीग के सरप्रस्त हैं, जिसका आयोजक व संयोजक रंजीत सिंह टूट है।
CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला
रंजीत सिंह टूट बद्रर्स के नाम से मशहूर हैं और ग्लोबल कबड्डी लीग पर उनका पैसा लग रहा है, जिसमें कनाडा से लेकर विदेशों से कई टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें कुल पैसा टूट ब्रदर्स का लगाकर सरकार अपनी वाहवाही लूटने जा रही है लेकिन इस चक्कर में यह भूल गये कि जिस टूट बद्रर्स के रणजीत सिंह टूट को आयोजक व संयोजक जिम्मेदारी अधिकारिक रूप से दी है, वह हवारा का जबरदस्त फैन है। रंजीत सिंह टूट हाल ही में दो दिन पहले भी डीसी वरिंदर शर्मा, एडीसी इकबाल संधू के साथ अधिकारिक प्रेस वार्ता में रमाडा होटल में मौजूद था और अधिकारियों को गले मिल रहा था। (इसके वीडियो डेली संवाद के पास हैं, वीडियो इस खबर के नीचे आप देख सकते हैं)
कैप्टन अमरिंदर सिंह उसमें बतौर मुख्य मेहमान शिकरत करने आ रहे
ग्लोबल कबड्डी लीग का फाइनल मैच मोहाली में होने जा रहा है और कैप्टन अमरिंदर सिंह उसमें बतौर मुख्य मेहमान शिकरत करने आ रहे हैं। कैप्टन एक तरफ से कनाडा के मंत्री हरजीत सिंह सज्जन तक को इसलिए मिलने से इंकार कर देते हैं कि वह प्रो खालिस्तानी है और खुद ऐसे लीग के सरप्रस्त बन गए हैं, जिसका आयोजक व संयोजक आतंकी हवारा का फैन और सोशल मीडिया पर प्रोमोटर है।
इस मामले में जालंधर के डीसी वरिंदर शर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी लेकिन फोन नहीं उठाया वहीं उनहोंने तस्वीरों को व्हट्स एप पर देख लिया लेकिन उनके पास इसका उत्तर ही नहीं था और उनहोंने उत्तर देना मुनासिब नहीं समझा।
रंजीत सिंह टुट के फेसबुक पेज से ली गई स्क्रीन शॉट, आप खुद देखें खालिस्तान को कैसे प्रमोट कर रहे हैं टुट (सभी फोटो – रंजीत सिंह टुट के फेसबुक पेज से)
डीसी ने न तो फोन पर जवाब दिया, न ही व्हाट्सएप्प पर पूछे गए सवालों का जवाब
रंजीत सिंह टुट खुद जालंधर के स्टेडियम में फेसबुक लाइव पर
https://www.facebook.com/globalkabaddileague1/videos/245002179524913/?t=0
डीसी के प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रंजीत सिंह टुट, देखें वीडियो और तस्वीरें
https://www.facebook.com/dailysamvad1/videos/373306589876089/?t=63
ये है ग्लोबल कबड़्डी लीग का शैड़्यूल, इसमें काले घेरे में रंजीत सिंह टुट को मुख्य आयोजक बताया गया
ये है ग्लोबल कबड्डी लीग का प्रोमो, जिसमें रंजीत सिंह टुट बीच में बैठे हैं
https://www.facebook.com/globalkabaddileague1/videos/352984088777218/?t=0