मुंबई। महाराष्ट्र के आंकड़े की तुलना यदि हम अन्य देशों से करें तो कई ऐसे देश हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले अभी एक लाख से कम हैं। worldometers.info के अनुसार कनाडा (97943), चीन (83073), बांग्लादेश (81523), कतर (76588), साउथ अफ्रीका (61927), बेल्जियम (59819) में कोविड 19 के संक्रमण के मामले एक लाख से कम हैं. भारत सहित 16 ऐसे देश हैं जहां कोरोना के केस एक लाख से अधिक हैं।
[ads2]
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए. वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक की संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है. इस खबर ने सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है।
भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है. इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
[ads1]
24 घंटे में 386 मौत: पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह तक संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों की बात करें तो दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।