डेली संवाद, जालंधर
बीते शनिवार को पंजाबी गायक रणजीत बावा ने नया गाना मेरा की क़सूर जारी किया जिसकी शुरुआत ही पत्थर पर दूध चढ़ाने एवं गौ मूत्र के विरोध को लेकर की गयी। जिसके खिलाफ हिंदू संगठनों मे रोष शुरू हो गया है। रविवार देर रात तेज तरार हिंदू नेता व पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर शहर के थाना तीन मे करोना वायरस के चलते ट्वीटर एवं इ.मेल के माध्यम से विडियो सबूत देकर शिकायत दर्ज करवाई।
[ads2]
जिसकी कॉपी पंजाब के मुख्यमंत्री, डी.जी.पी, राज्यपाल, गृह मंत्री भारत सरकार, जालंधर पुलिस कमिश्नर को भेजी है। इस विषय पर जानकारी देते अशोक सरीन ने बताया एक तरफ अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना महामारी के मुश्किल समय मे भारत का हर सरकारी कर्मचारी हर भारतवासी को कोरोना के कहर से बचाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
सिंगर समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत
दूसरी तरफ धार्मिक स्थलों पर जाने मे असमर्थ जनता हिंदू समाज अपने घरों मे बैठकर भगवान से प्राथना कर दुनिया को बचाने की गुहार लगा रहे है, वहीं रणजीत बावा जैसा गायक हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुँचाने वाले गाने जारी कर रहे है। अशोक सरीन ने बताया उन्होंने केवल गायक रणजीत बावा के खिलाफ नहीं गाने के लेखक बीर सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर गुरमोह, विडियो डायरेक्टर धीमान प्रोडक्शन एवं बुल्ल 18 कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
[ads1]
होम कोरनटाइन के बाद सैनीटाइजेशन, देखें वीडियो
https://youtu.be/UO-4NswmAAI