डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Jalandhar Electrical Traders Welfare Association) के प्रधान अमित सहगल और ट्रेडर्स फोरम जालंधर (Traders Fourm Jalandhar) ने संयुक्त रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहा कि मिल्कबार चौक के पास हुई घटना की समीक्षा की जानी चाहिए।
[ads2]
पढ़ें कारोबारियों द्वारा लिखी गई चिट्ठी
पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री के नाम
आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय,
नमस्कार
विगत दिवस एक अनहोनी घटना जालंधर महानगर में घटित हुई। जिसमें पुलिस नाका तोड़ते हुये एक बच्चा गाड़ी ले भागा, साथ में उसे रोकने वाले पुलिस अधिकारी भी गाड़ी रोकने की भरसक कोशिश करते हुए चोटिल हुये। ये सब घबराहट में हुआ या जानबूझकर। इसकी समीक्षा की जरूरत है।
पुलिस प्रशासन द्वारा तुरन्त गम्भीर दोष मानते हुये गम्भीर धाराएं लगा दी गई हैं। यह तो घटना का कानूनी पक्ष है। माननीय भूल घबराहट या डर से भी पैदा हो सकती है। उस मासूम बच्चे “अनमोल महमी” के केस में मानवीय पक्ष देखने की अपील जालंधर महानगर के समूह व्यापारी करते हैं। हम पुलिस अधिकारी के शीघ्र सवास्थ्य होने की कामना भी करते है।
ट्रेडर्स फोरम जालंधर (Traders Forum Jalandhar) के रविंदर धीर बलजीत सिंह आहलूवालिया, राकेश गुप्ता, विपन परीनजा, अरुण बजाज, सुरेश गुप्ता और जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Jalandhar Electrical Traders Welfare Association) के प्रधान अमित सहगल की तरफ से ये चिट्ठी मुख्यमंत्री को भेजी गई है।
[ads1]
होम कोरनटाइन के बाद सैनीटाइजेशन, देखें वीडियो
https://youtu.be/UO-4NswmAAI