डेली संवाद, जालंधर
वार्ड-16 के कांग्रेसी नेता और भारत नगर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन दीनानाथ प्रधान ने शुक्रवार को इलाके की गलियों को सैनीटाइज करवाया। इस दौरान उन्होंने भारत नगर समेत आस-पास की कालोनियों की गलियों में सैनीटाइजेशन वाहन के जरिए घर-घर जाकर लोगों के घरों को भी सैनीटाइज किया।
[ads2]
दीनानाथ प्रधान ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। एसे में हमें अपने आस-पास के इलाके को सैनीटाइज रखना है, जिससे यह बीमारी रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि सैनीटाइज कर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ा जा रहा है। सैनीटाइज़ेशन के साथ साथ लोगों से अपील की जा रही है की वह लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें। सरकार जो भी निर्देश जारी कर रही है, उसे फालो करें।
इस मौके पर उनके साथ भारत नगर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राजिन्दर कुमार बंटी, जरनैल सिंह जैला, विक्की भट्टी, शशि, रोहित, विनोद, इकबाल सिंह, मोनू, रजनीश कपाही, पूरन चंद, एनएस शुक्ला, बद्री प्रसाद, प्रदीप पांडे, सुभाष मिश्रा, अविनाश, अनिल कुमार चीकू, खजानचंद जायसवाल, राकेश कुमार, रामशंकर आदि लोगों ने घर-घर जाकर सैनीटाइजेशन के काम में अपना योगदान दिया।
[ads1]
कोरोना से डर रहे हैं तो ये वीडियो जरूर देखें
https://youtu.be/wdZFpYnWsKY