डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा के ओएसडी और विधायक राजिंदर बेरी के करीबी रहे निगम अधिकारी हरप्रीत सिंह वालिया के कोरोना पाजीटिव आने के बाद सेहत विभाग ने मेयर को भले ही 5 मई तक कोरनटाइन कर दिया है, लेकिन विधायक राजिंदर बेरी और उनकी पत्नी व पार्षद को कोरनटाइन नहीं कर सकी।
[ads2]
सेहत विभाग की टीम शुक्रवार को जब विधायक राजिंदर बेरी के घर सेंट्रल टाउन में कोरनटाइन के सरकारी स्टीकर लगाने पहुंची तो टीम ने सरकारी स्टीकर लगाने की बजाए औपचारिकता निभाते हुए निजी बोर्ड लगाकर वापस लौट गई। सरकारी स्टीकर की जगह घर के गेट में अपनी तरफ से सेल्फ कोरनटाइन का बोर्ड लगा दिया। फिलहाल विधायक समेत 26 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
अभी तक केवल मेयर जगदीश राजा के घर के बाहर सरकारी तौर पर कोरनटाइन का स्टीकर सेहत विभाग ने चस्पा किया है। यही नहीं मेयर कोरनटाइन भी हो गए हैं। लेकिन विधायक राजिंदर बेरी और अन्य लोग अभी तक कोरनटाइन नहीं हुए हैं। जिससे जिला प्रशासन समेत सेहत विभाग के अधिकारी परेशान हैं।
अवतार हेनरी के घर भी नहीं चस्पा हो सका था स्टीकर
इससे पहले सेहत विभाग की टीम को नार्थ हलके के विधायक बावा हेनरी ने भी सरकारी स्टीकर लगाने से मना कर दिया था। तब बावा हैनरी खुद सादे कागज पर सेल्फ कोरनटाइन लिख कर अपने गेट पर चस्पा किया था। जालंधर के विधायकों की इस तरह से कार्य़प्रणाली से जिला प्रशासन और पुलिस के साथ सेहत विभाग परेशान हैं। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों से की गई है।
[ads1]
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं..देखें वीडियो
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q