डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी बस्तियात क्षेत्र के कोरोना योद्धा बन गए हैं। इलाके में सेनीटाइजेशन से लेकर संक्रमित औऱ बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने, दवाई और मास्क मुहैया करवाने से लेकर गरीबों को राशन वितरित करने में बंटी की टीम पिछले एक महीने से डटी है।
[ads2]
बस्ती शेख में कोरोना के डर से जब लोग घरों में पड़े थे। सरकारी सुविधाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही थीं। लोगों के राशन खत्म हो रहे थे। उधर, इलाके में कोरोना के पाजीटिव मामले में आने लगे, उस वक्त डिप्टी मेयर और कांग्रेस के युवा नेता अपनी फौज के साथ ग्राउंड पर उतरे। उन्होंने सरकारी सुविधाओं को जहां घर-घर तक पहुंचाने के लिए खुद के वालंटियर खड़े किए, वहीं खुद अपने खर्चे से राशन, दूध, दवाई और मास्क तक घर-घर पहुंचाया।
हरसिमरजीत सिंह बंटी कहते हैं कि जालंधर समेत पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। चूंकि उनका इलाका बस्तियात का है, जिससे यहां लोगों की जरूरतें अलग तरह की है। लाकडाउन के चलते लोगों की परेशानी को कम करने के लिए हमने एक टीम बनाई, हमारी ये टीम बस्तियात के हर एक घर में पहुंची। जरूरतमंदों को सभी वस्तुएं मुहैया करवाई गई।
सफाई सेवकों को पीपीई किट भी दिया
हरसिमरनजीत सिंह बंटी कहते हैं कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे पहले बस्ती शेख समेत आस-पास के इलाके में हमने सभी घरों और गलियों को सैनीटाइज करवाया। जिससे वायरस के फैलने का खतरा कम हुआ। इसके बाद बस्तियात में काम करने वाले नगर निगम के मुलाजिमों को पीपीई किट मुहैया करवाया जा रहा है। बंटी की इस पहल को बस्तियात में खूब सराहा जा रहा है। बंटी ने आज 100 कर्मियों को पीपीई किट मुहैया करवाया।
[ads1]
सीधे सीएम आफिस को लगा दिया फोन
हरसिमरनजीत सिंह बंटी कांग्रेस के उन सक्रिय नेताओं में से हैं, जिनकी पकड़ सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय और कैप्टन अमरिंदर सिंह तक है। जिससे जालंधर शहर की समस्याओं को लेकर बंटी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय और कैप्टन को फोन करने से भी नहीं हिचकते। कोरोना संकट से जब लोग परेशान हो रहे थे, स्थानीय प्रशासन बेहतर सुविधा नहीं दे पा रहा था, तब बंटी ने सीधे मुख्यमंत्री कार्य़ालय को फोन कर सुविधाएं पहुंचाने की बात कही थी, जिसका असर ये रहा है कि तत्काल बस्तियात इलाके के लोगों को सभी सुविधाएं मिली।