डेली संवाद, जालंधर
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रासंफर की शुरूआत होने को गंभीरता से लेते हुए वार्ड-16 की भारत नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जरनैल सिंह जैला की अगुवाई में कालोनी के लोगों ने सभी गलियों को बंद कर दिया है। गली में केवल भारत नगर के ही लोगों को आने-जाने की छूट होगी।
[ads1]
प्रधान जैला के साथ समाज सेवक दीनानाथ प्रधान, कालोनी के विक्की भट्टी, राजिंदर कुमार बंटी, रोहित कुमार, विशाल, शशि कुमार, शाशि शर्मा, अमित कुमार, संतोष ठाकुर, अनिल कुमार चीकू, पूर्णचंद शर्मा, पंडित जी, अविनाश कुमार चौधरी, बद्री प्रसाद जायसवाल, अमित कुमार दारा, दीपू राज आदि लोगों ने सभी गलियों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया।
जैली प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। जिससे कालोनी के लोगों ने मीटिंग कर गलियों को बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कालोनी के लोगों के लिए आने-जाने की छूट है, बाहरी किसी भी व्यक्ति को कालोनी में नहीं आने दिया जाएगा।
[ads2]
सब्जी और दूध विक्रेता को इंट्री प्वाइंट पर सेनेटाइजेशन
समाज सेवक दीनानाथ प्रधान ने बताया कि गलियों को पूरी तरह से बंद किया गया है। सब्जी औऱ दूध विक्रेता को गलियों में प्रवेश से पहले सेनीटाइजेशन करवाया जाता है। जिससे कालोनी में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैलने दिया जाए। उन्होंने कहा है कि गलियों में कोई बाहरी व्यक्ति की इंट्री नहीं हो रही है।