भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाई और समर्थन की सूची सौंपी. इस दौरान राज्यपाल ने विधायकों को भरोसा दिया कि वह संविधान के अनुसार कार्रवाई करेंगे. गवर्नर बोले कि विधायकों के अधिकारों का हनन नहीं होगा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी ओर से कहा गया कि हमने राज्यपाल को सूचित किया कि आपके आदेश का पालन नहीं हुआ है।
[ads2]
कांग्रेस भी दाखिल कर सकती है याचिकाभारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है, अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में जिन विधायकों को रखा गया है, उनको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस के 16 विधायक कहां पर हैं, इसकी अभी ठोस जानकारी नहीं है इसको लेकर कांग्रेस याचिका दाखिल कर सकती है।