डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा यह बजट विपक्ष की अनुपस्थिति में पेश करन बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। शर्मा ने कहा कि इस बजट में प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया गया है, इस बजट में जनता के हित में कुछ नहीं दिया गया, इसमें जो भी घोषणाएं की गई हैं, वह सब कुछ अपने चहेते नेताओं के इलाकों में दिया गया है, ताकि उनको फ़ायदा मिल सके।
[ads1]
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मनप्रीत बादल के मुताबिक पंजाब पर 2 लाख 48 हजार 230 करोड़ रूपये कर्ज है, जिसे उन्होंने 2017 में सरकार बनने पर कम करने के बहुत बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन कम होना तो दूर उल्टा इसमें और बेतहाशा इजाफा हुआ है। शर्मा ने कहा कि इस बजट में फिर से नौजवानों को रोजगार का लालीपॉप थमाया गया है, जबकि अभी तक कैप्टन ने घर-घर नौकरी देने का अपना वादा कहीं भी पूरा नहीं किया।
सर्विस उम्र 60 से कम करके 58 साल कर दी
शर्मा ने कहाकि नौकरियां देनी तो दूर उल्टा जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी सर्विस उम्र 60 से कम करके 58 साल कर दी है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि मनप्रीत के दिल्ली से पंजाब को कभी इसके हक नहीं मिलने की बात का जवाब देते हुए कहाकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता के हित्त में शुरू की गई लाभकारी योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं किया जा रहा।
[ads2]
शर्मा ने कहाकि पंजाब का खज़ाना खाली है और केंद्र द्वारा जो योजनायें शुरू की गई हैं उनकों पंजाब में शुरू करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का 25 से लेकर 40 फीसदी तक हिस्सा डालना होता है जो पंजाब सरकार के पास नहीं है, जिस करण आज तक पंजाब की जनता केंद्र द्वारा शुरू की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है।