डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में सड़क एक्सीडेंट में इंडस्ट्रियलिस्ट के इकलौते बेटे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नकोदर रोड पर भार्गव नगर अड्डे के पास हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे संभव चोपड़ा (20) की मौत हो गई।
[ads1]
संभव चोपड़ा के पिता गौरव चोपड़ा की धोगड़ी रोड पर आटो पार्ट्स की फैक्टरी है। जानकारी के मुताबिक हवेली हैरीटेज में शादी में शामिल होने के बाद संभव खुद कार चलाकर वापस लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।
[ads2]
बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, जिस कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। संभव एपीजे कालेज में बीकाम फाइनल यीअर का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि संभव घर का इकलौता बेटा था।
https://youtu.be/Gf6qkO52IwM