डेली संवाद, लखनऊ
सीएम योगी के एंटी रोमियो अभियान की तेजी एक बार फिर सोमवार को तब देखने को मिली, जब सरकारी बस से लखनऊ से बस्ती जा रही छात्रा को परेशान कर रहे दो शोहदों को अयोध्या पुलिस ने बीच राह बस रुकवा कर धर दबोचा। ये छात्रा अकेले सफर कर रही थी।
[ads1]
लखनऊ से बस के आगे बढते ही बस में सवार दो युवक उसे परेशान करने लगे। छात्रा ने चुपचाप एक वीडियो बनाया और यूपी पुलिस को टैग करते हुए पूरी घटना की जानकारी ट्विटर के जरिए सीएम आफिस को देते हुए मदद मांगी।
शुक्रिया सीएम @myogiadityanath।
चलती बस में छात्रा को छोड़ रहे थे शोहदे। छात्रा ने चुपचाप वीडियो बनाकर @Uppolice और @CMOfficeUP को टैग किया। तुरंत एक्शन, अयोध्या में शहदों को पुलिस ने दबोचा।@myogioffice @shalabhmani @MrityunjayOffic @ThePoojaSingh1 #uppolice pic.twitter.com/O43fzro6Yv— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) February 24, 2020
सीएम कार्यालय ने फौरन इस घटना का संज्ञान लिया। जिसके बाद एमडी परिवहन राजशेखर, डीएम अयोध्या अनुज झा और एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी छात्रा की मदद में जुट गए। रूदौली एसएचओ और महिला थाना प्रभारी ने बीच राह बस रूकवा कर दो शोहदों को धर दबोचा।
महिला थाना प्रभारी ने फूल देकर छात्रा का हौसला बढाया और तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए उनकी सराहना की। छात्रा ने भी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी तेजी से हुई कार्रवाई के लिए वे योगी सरकार, यूपी पुलिस की शुक्रगुजार हैं। पुलिस शोहदों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
[ads2]
देखें वीडियो
https://youtu.be/Gf6qkO52IwM